पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम
संकुल नुनेरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में
बच्चों को इंतजार का फल मीठा होता है
जो आज गणवेश पाकर प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से बच्चों में चेहरे में झलक रहा था
छत्तीसगढ़ शासन कि यह योजना बच्चों एवं पालकों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जन जागरण मे अभिनव पहल से नींव को मजबूती प्रदान कर रही है
सरकारी स्कूल केवल नाम के हे, असल म ये हा हमर गांव के हे,
जनप्रतिनिधियों एवं पालकों ने मिलकर संकल्पित हुए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे अपने कर्तव्यों का पूरी
ईमानदारी से पालन करने के लिए तैयार हैं
निशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले के प्रधान पाठक श्री एस के गुप्ता, शिक्षक श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय कुमार सिंह तंवर, भृत्य श्री विजय देवांगन, जनप्रतिनिधिगण, पालक समूह, एमडीएम समूह की गरिमामयी
उपस्थिति में संपन्न हुआ