कोरबा फरसवानी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष उत्सव, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की झांकी, आतिशबाजी से गूंजा गांव।

Must read

फरसावानी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष उत्सव, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की हुंकी, गूंजा गांव से निकाली गई भव्य शोभा।

 

 

 

कोरबा। वर्षों से ग्राम विकास के साथ सेवा में अग्रणी “ग्राम सेवा समिति” फरसावानी के तत्वाधान में भव्य हिंदू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भव्य श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की हुंकार माता के फरसावानी दरबार से आशीर्वाद प्राप्त कर गांव की यात्रा के लिए। भगवा ध्वज लहराते हुए और जय श्रीराम की जयकार से शोभा यात्रा शुरू हुई। कार्यक्रम में प्रभात डीजे जोन आकर्षण का केंद्र बना।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ननकीराम कंवर मठाधीश पूर्व छत्तीसगढ़ शासन, ग्राम सरपंच श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार, अशांत (पप्पू) राठौड़ जिला सदस्य एवं श्रीमती सीमा विश्राम राठौड़ उपसरपंच ने पूजा आरंभ कर श्रीराम शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

 

यात्रा के दौरान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले ग्राम मानपारा (देवलापाठ) से आए प्रतिभावन छात्राओं के ईश्वरीय भजनों में सुंदर नृत्यों के कलाकारों ने दिया जिन्होंने मूर्तियों का मन मोहा। भव्य शोभा यात्रा ग्राम संजयनगर से होते हुए ग्राम फरसावानी में भ्रमण की गई।

 

 

इस दौरान श्रीराम नवमी एवं हिंदू नववर्ष का निर्माण कर भारी भरकम मूर्तियां बनाकर खुशी मनाई गई। शोभा यात्रा के दौरान हुंकी गांव के हर इलाके से होते हुए अंत में बाजार चौक के पास श्रीराम महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के ग्राम सेवा समिति के सदस्य निरंजन और गांव के पंच संतोष टंडन द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। समिति की ओर से भी प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हो गया।

 

इस दौरान जिला पंचायत समिति क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती सोनिया अजय कंवर, जिला अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, ग्राम पंचायत देवलापाठ सरपंच नरेंद्र बिजवार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनारायण सर्राफ, संतोष बयार, अंतराम यादव, पूर्व सरपंच रामगोपाल बयार सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में “ग्राम सेवा समिति” के सभी सहयोगी प्रतिभागियों सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।

More articles

Latest article