कोरबा महापौर और आयुक्त के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था,महीने भर से बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइट

Must read

महापौर और आयुक्त के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था,महीने भर से बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइट

 

 

कोरबा  नगर निगम कोरबा के महापौर एवं निगम आयुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 25 और 26 के बीच आने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था, जिले में हुई भारी बारिश के कारण इस क्षेत्र में हर वर्ष की भांति जल भराव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया और घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया था, जिससे लोग काफी परेशान हुए और घरों में रखा सामान खराब हो गया

सोशल मीडिया में इस क्षेत्र के वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की महापौर ने सर्वप्रथम नगर निगम के अधिकारियों के सहित क्षेत्र का निरीक्षण किया और सड़क की बंद स्ट्रीट लाइट, बारिश के कारण सड़क के किनारे हुए मिट्टी कटाव की वजह से बने गढो की मरम्मत एवं क्षेत्र में उचित सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे,लेकिन महापौर के दौरे के एक महीने बाद भी व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है,

More articles

Latest article