कोरबा में ग्राम पंचायत अमगांव के विलोपन का विरोधः

Must read

 ग्रामीणों ने निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन; पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी

 

कोरबा जिले में एसईसीएल गेवरा दीपका द्वारा अधिग्रहित किए गए ग्राम अमगांव को विलोपित करने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव किया और तहसीलदार हरदीबाजार को ज्ञापन सौंपा।

 

ग्राम पंचायत अमगांव की सरपंच सहित सरस्वती कंवर, दुर्गा कंवर, अनीता यादव, जानकी बाई, माधुरी और रमिला कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि कोयला धारक क्षेत्र होने के कारण एसईसीएल ने उनकी संपूर्ण भूमि, मकान और पेड़-पौधों को अधिग्रहित कर लिया है। कंपनी ने पुनर्वास के लिए उन्हें नेहरू नगर बतारी में बसाहट दी है, जहां ग्रामीण स्थानांतरित हो रहे हैं।

ग्रामीणों का मुख्य विरोध कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश को लेकर है, जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत अमगांव को विलोपित करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि इस आदेश को निरस्त कर ग्राम पंचायत अमगांव को यथावत रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

More articles

Latest article