शोक समाचार : ग्राम पंचायत सलिहाभांठा के युवा सरपंच का ब्रेन हेमरेज होने से निधन
दुखद समाचार : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा के युवा सरपंच नवरंग लाल कँवर का आज ब्रेन हेमरेज होने के कारण निधन हो गया है।उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 24 मई 2025 (शनिवार) को शाम 04 बजे, ग्राम बँधवाभांठा मुक्तिधाम में किया जाएगा। व्यवहार कुशल युवा सरपंच के आकस्मिक निधन से पूरे पंचायत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।