कोरबा सोहागपुर-मुकुंदपुर स्थित नहर में गिरा पिकअप वाहन, नगरदा के जीरो पॉइंट में मिला एक महिला की लाश 

Must read

सोहागपुर-मुकुंदपुर स्थित नहर में गिरा पिकअप वाहन, नगरदा के जीरो पॉइंट में मिला एक महिला की लाश

 

 

 

घटनास्थल का जायजा लेते हुए रामपुर के विधायक फूल सिंह राठिया भी नगरदा के जीरो पॉइंट पहुंचे और वहां ग्रामीणों से वार्तालाप किया व लापता लोगों के प्रति शोक प्रकट किया

 

 

कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर – मुकुंदपुर स्थित नहर में एक पिकअप वाहन पलटने से पूरी क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है । बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 22 से 25 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग पानी से तैर कर बाहर निकल आए। पांच लोगों की लापता होने की खबर निकल कर आ रही थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्चे की उम्र 8 से 10 वर्ष वह दूसरे बच्चे की उम्र महज डेढ़ साल की है

 

 

रेस्क्यू के दौरान अंदाजा लगाया जा रहा था कि बाकी जो लोग फंसे हुए हैं, जो जिंदा है या जिनकी मृत्यु हो गई है मौके से उनकी शव बरामद कर ली जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।पिकअप वाहन को रेस्क्यू कर बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन वहां किसी की शव बरामद नहीं हुई। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव पानी की गहराई में आगे बह चुका है। जिसे देखते हुए पुलिस विभाग व जिला प्रशासन की टीम को आगे रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन निकटवर्ती जिला शक्ति स्थित ग्राम रेड़ा की है जो मड़वारानी समीप खरहरी गांव छट्ठी कार्यक्रम में जा रहा था। जिसमें पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

और पुलिस व जिला प्रशासन की टीम शक्ति जिला स्थित नगरदा के जीरो पॉइंट में पहुंचे जहां लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई है और बहे हुए लाश की प्रतीक्षा में खड़े हुए थे।

जहां उपस्थित लोगों को शाम के लगभग 6:30 बजे एक बुजुर्ग महिला की लाश दिखाई दिया है। उसके उपरांत शव को बाहर निकाला गया। और आगे की कार्रवाही की जा रही है

घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्र क्रमांक 3 के जिला पंचायत सदस्य सावित्री अजय कंवर ने कहा कि ऐसे मालवाहक वाहनों का प्रयोग सवारी ले जाने के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए और जो लोग लापता है उनके प्रति शोक प्रकट किया

घटना स्थल पर करतला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज झा भी उपस्थित रहे।

More articles

Latest article