हरदीबाजार से निकले अमरनाथ यात्रियों ने बाबा बर्फानी का किया दर्शन
हरदीबाजार – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के सदस्यों के द्वारा रविवार 6 जुलाई को श्री अमरनाथ जम्मू यात्रा के लिए प्रथम जत्था बस स्टैंड हरदीबाजार से रवाना हुआ था । प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के सदस्यों के द्वारा बाबा बैजनाथ धाम देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ को सावन माह के प्रथम सप्ताह में 120 कि.मी. पैदल चलकर कर जल चढ़ाया जाता था, इस वर्ष समिति के कुछ सदस्यों के द्वारा सावन के प्रथम सप्ताह में श्री अमरनाथ की यात्रा करते हुये बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए माँ दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष दुर्गेश डिक्सेना, सुनील जायसवाल, प्रताप कंवर, अंकुश जायसवाल ने बालटाल पहुंचकर 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा चलकर खड़ी चढ़ाई को पार करते हुए बाबा अमरनाथ बर्फानी का दर्शन किया साथ ही क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए बाबा बर्फानी से कामना की।