विधायक फूल सिंह राठिया ने 33/11 के.व्ही नई लाइन बिछाने राशि स्वीकृत करने लिखा पत्र
कोरबा/रामपुर। जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 33/11 के.व्ही. नयी लाईन बिछाने हेतु राशि स्वीकृत किये जाने के संबंध में रामपुर क्षेत्र क्रमांक 20 के विधायक फूल सिंह राठिया ने पत्र लिखा है।
पत्र में लेख है, कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्युत उप केन्द्र करतला व रामपुर अन्तर्गत वर्तमान मे बड़े भार के आकस्मिक उपयोग के कारण उपभोक्ताओं को कठिन समस्या, कटौती एवं लो-व्होल्टेज जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के निराकरण के लिए नयी 33 के.व्ही. लाईन की आवश्यकता होगी। इस प्रकार व्याप्त समस्या को दूर करने हेतु जिले में स्थापित 132 के.व्ही. खरमोरा उपकेन्द्र से 33/11 के.व्ही. करतला उपकेन्द्र तक नयी लाईन खीच कर करतला एवं रामपुर उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति दो अलग-अलग स्वतंत्र 33 के.व्ही. लाईन से करने पर उपभोक्ताओं को कटौती व लो-व्होल्टेज की समस्या से राहत मिलेगा।
अतः 132 के.व्ही. खरमोरा उपकेन्द्र से 33/11 के.व्ही. करतला एवं रामपुर उपकेन्द्र तक अलग-अलग नयी लाईन बिछाने हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान मद से राशि स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें।