कोरबा रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने अवैध रेत उत्खनन पर जताई कड़ी आपत्ति, कार्रवाई नहीं होने पर स्वयं सड़क पर उतरने की चेतावनी

Must read

 

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने अवैध रेत उत्खनन पर जताई कड़ी आपत्ति, कार्रवाई नहीं होने पर स्वयं सड़क पर उतरने की चेतावनी

 

 

 

कोरबा.रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने क्षेत्र में रहने वाली बारहवीं अवैध रेत कंपनी को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न रेत घाटों पर अवैध रूप से रेत का जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

 

अपना पत्र (पत्र क्रमांक 69/2025) में विधायक राठिया ने प्रशासन से सात दिन के अंदर अवैध घाटों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे स्वयं सड़क पर उतरकर अवैध घाटों पर प्रतिबंध लगा देंगे।

 

इस पत्र में 26 मई को जिला नेताओं को शामिल किया गया था, इस पत्र में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनाया गया था, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या गंभीर कदम उठाता है।

More articles

Latest article