संविधान बचाओ रैली की तैयारी हेतु कांग्रेस की आवश्यक बैठक 21 मई को ग्राम पंचायत करतला में आयोजित होगी
करतला, 20 मई
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 24 मई 2025 को आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक दिनांक 21 मई 2025, बुधवार, को अपराह्न 3:00 बजे ग्राम पंचायत करतला के पंचायत भवन में आयोजित होगी।
इस बैठक में रामपुर विधायक माननीय श्री फूलसिंह राठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रणनीति तय करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे जाएंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, NSUI, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, पंचायती राज संगठन, एवं अन्य प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।
पार्टी पदाधिकारियों ने सभी कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर आगामी रैली को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।