कोरबा जिले के लिए हर्ष की बात है कि उत्कृष्ट प्रधान पाठक- खरवानी श्री मनोज प्रधान जी को शिक्षक कला अकादमी के द्वारा “शिक्षक ज्ञानदिप सम्मान” से सम्मानित किया गया
गौरतलब है कि मनोज प्रधान जी नवाचारी शिक्षक के साथ-साथ निःशुल्क कोचिंग, कैरियर मार्गदर्शन के लिए जाने जाते हैं !
यह कार्यक्रम भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में आदरणीय श्री विजय बघेल जी (सांसद-दुर्ग)
, श्री देवेंद्र यादव जी(विधायक-दुर्ग) व श्रीमती पदमा बाघमारे जी (महापौर-दुर्ग) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ!