छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट , नवा रायपुर मे प्रवेश हेतु सुनहरा अवसर 

Must read

 

 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल इलेक्ट्रॉनिक्स, नवा रायपुर में सोलर अवसर का प्रवेश

 

 

 

छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल इलेक्ट्रॉनिक्स, केटरिंग टेक्नोलाजी एंड एप्लाइड टूरिज्म, रायपुर मे होटल इंफ्रास्ट्रक्चर मे एमबीए कोर्स

 

( खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा, खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा

& पेय पदार्थ सेवाएं तथा डिप्लोमा

हाउसकीपिंग ऑपरेशंस) और डिग्री कोर्स बीएससी

(आतिथ्य एवं होटल प्रशासन) 

,हेतु कोरबा जिले के 10 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है, डिगरी/चित्रा कोर्स की पूरी अवधि छात्रों के शिक्षण शुल्क एवं नामांकन तथा मेस शुल्क जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। सूची 25-06-2025 तक समय शाम 5:00 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज, आइटीआइएलसी परिसर, रोजगार कार्यालय के पीछे, कोरबा पिन 495677 मे ऑफिसीन समय में आवासीय आवेदन कर सकते हैं। शाम 5:00 बजे उक्त संबंध में हितग्राहियों की काउंसलिंग लाईवलीहुड कॉलेज के आश्रम हॉल रूम क्रमांक 17 में आयोजित की जावेगी मूलतः हितग्राही के साथ अभिभावक/माता पिता स्वयं उपस्थित हो सकते हैं। अन्य प्रवेश प्रस्तावों की संख्या सीमित है, मूल रूप से अधिक छात्र होने पर योग्यता के अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए श्री अरुणेन्द्र कुमार मिश्रा, वर्कशॉप, लाईवलीहुड कॉलेज

 

मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है। 

कोर्स कोर्स का नाम कोर्स की अवधि न्यूनतम योग्यता

1 बीएससी (आतिथ्य और होटल प्रशासन) 03 वर्षीय 12वीं 50% अंकों के साथ

2 डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन 18 महीने 12वीं 50% अंकों के साथ

3 डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेज 18 महीने 12वीं 50% अंकों के साथ

4 डिप्लोमाइनहाउसकीपिंगऑपरेशंस 18 महीने 12वीं 50% अंकों के साथ

More articles

Latest article