नया साल, नई उम्मीदें: किशनलाल कोसले ने दिया एकता और विकास का संदेश
कोरबा। कैलेंडर नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 21 तिलकेजा से जनपद सदस्य किशनलाल कोसले ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए तथा समाज के हर वर्ग के लिए उन्नति के नए अवसर प्रदान करे।
जनपद सदस्य किशनलाल कोसले ने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 में विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
किशन लाल कोसले ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 तिलकेजा सहित पूरे रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। नए वर्ष में इन कार्यों को और प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने का कोशिश किया जाएगा।
अंत में किशनलाल कोसले ने प्रदेशवासियों से आपसी भाईचारे, सद्भाव और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है


