बारिश के कारण पोड़ी में दशहरा महोत्सव स्थगित,मौसम खुलते ही होगा आयोजन
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का ग्राउंड रिपोर्ट
पाली, ग्राम पंचायत पोड़ी में 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाला दशहरा महोत्सव, जो कि विवेक शर्मा द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित बड़े धूमधाम से मनाया जाना था, उसे लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि मौसम साफ होते ही आगामी दिन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रावण दहन, भव्य झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पूर्व निर्धारित स्थान पर ही आयोजित की जाएंगी। पंचायत ने क्षेत्रवासियों से संयम बनाए रखने और अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है। नई तिथि की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।


