कोरबा में दंतेल हाथी का आतंक: तौलीपाली और कुदमुरा में मचाई तबाही

Must read

कोरबा में दंतेल हाथी का आतंक: तौलीपाली और कुदमुरा में मचाई तबाही

 

 

 

 

कोरबा जिले के तौलीपाली और कुदमुरा में एक दंतेल हाथी ने सुबह लगभग 4:30 बजे बस्ती में घुसकर जमकर तबाही मचाई। हाथी ने तौलीपाली में बालक राम राठिया के घर को तोड़कर 1 बोरी धान और 1 कट्टी प्याज को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, हाथी ने एक बोरी धान को अपनी सूंड में पकड़कर दूर ले जाकर खाया और फेंक दिया।

 

कुदमुरा में भी हाथी ने पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के घरों को बुरी तरह तोड़कर दो-तीन बोरी धान को नुकसान पहुंचाया। इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

 

 

 

बालक राम राठिया ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण बस्ती में अंधेरा था, तभी हाथी ने बस्ती में घुसकर घर को तोड़ दिया और धान और प्याज को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच की। बालक राम राठिया ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।

 

अब देखना यह है कि वन विभाग उचित मुआवजा देती है या नहीं। इस घटना से एक बार फिर हाथियों के आतंक की समस्या सामने आई है, जिसका समाधान जल्द से जल्द करने की जरूरत है।

में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। पिछले तीन वर्षों में हाथियों के हमले से 260 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और बलरामपुर जैसे जिले हाथी प्रभावित जिले हैं। इन जिलों में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है

More articles

Latest article