मसीह समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, संविधानिक अधिकारों के मुख्यतिथि के रूप मे भीम रेजिमेंट संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी उपस्थित हुआ और चर्चा किए गए
भीम रेजिमेंट कोरबा के पूर्व जिलाध्यक्ष भाई अनिल टंडन (जनपद सदस्य) के प्रयास से जांजगीर चापा ब्लॉक बलौदा ग्राम सिगरिपारा और आस पास के क्षेत्रो से मसीह समाज के लोगो के द्वारा मुख्यतिथि के रूप मे भीम रेजिमेंट संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी जी को बुलाया गया और समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, संविधानिक अधिकारों के जानकारी के विषयो पर बोलने का अवसर प्रदान किया गया
और बड़ी संख्या मे भीम रेजिमेंट जॉइनिंग करने की आशवासन के साथ 200 लोगो ने सदस्यता ग्रहण किया
उपस्थित साथी सुरेन्द्र रत्नाकर प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट भीम रेजिमेंट मनीष बर्मन प्रभारी कोरबा प्रभात सोनवानी,मणि शंकर जिला महासचिव युवा जांजगीर,और बलौदा से बड़ी संख्या मे संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे